उधमसिंह नगर : युवक की मौत के मामले में परिजनों ने क्लीनिक के बाहर दिया धरना

उधमसिंह नगर के सितारगंज में जीभ में टांके लगाने के बाद युवक की मौत के मामले में परिजनों ने डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर क्लीनिक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

23 नवंबर को नगर के गणेश मंदिर निवासी नितिन पुत्र नवलकिशोर की जीभ खाना खाते समय कट गई थी। परिजन इलाज के लिए उसे नजदीकी क्लीनिक ले गए।

आरोप है कि चिकित्सक ने नितिन की जीभ में टांके लगा दिए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बरेली में इलाज के दौरान पांच दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पिता नवल ने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

मामले में तीन दिन बाद भी कार्रवाई नही होने से क्षुब्ध परिजनों ने शुक्रवार को क्लीनिक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

नवल ने पुलिस से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। धरना देने वालों में गायत्री, फूलवती, प्रवेश, विद्या राम, सतनाम कौर, मनोरमा, राधिका आदि मौजूद थे।