उधमसिंह नगर काशीपुर व रुद्रपुर नगर निगम में डीएम उदयराज सिंह ने प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं नगर पालिकाओं व पंचायतों में एसडीएम प्रशासक का कार्यभार संभालेंगे।
डीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद जसपुर व नगर पंचायत महुआडाबरा के लिए एसडीएम जसपुर, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज के लिए एसडीएम काशीपुर, नगर पंचायत सुल्तानपुर व केलाखेड़ा के लिए एसडीएम बाजपुर को प्रशासक बनाया गया है।
नगर पालिका परिषद गदरपुर व नगर पंचायत दिनेशपुर के लिए एसडीएम गदरपुर, नगर पंचायत गूलरभोज के लिए डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, नगर पालिका परिषद किच्छा के लिए एसडीएम किच्छा को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
वहीं नगर पालिका परिषद सितारगंज, नगर पंचायत शक्तिगढ़ व नानकमत्ता के लिए एसडीएम सितारगंज को प्रशासक बनाया गया है। नगर पालिका परिषद खटीमा के लिए एसडीएम खटीमा को प्रशासक नियुक्त किया है। सभी एसडीएम ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है।