उधमसिंह नगर : विदाई समारोह में निवर्तमान सभासद और पालिकाध्यक्ष पुत्र में मारपीट, सभासद को किया हायर सेंटर रेफर
उधमसिंह नगर। जसपुर नगर पालिका में सभासदों के विदाई समारोह के बाद एक निवर्तमान सभासद और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के पुत्र आपस में भिड़ गए।
दोनों में हुई मारपीट की फुटेज पुलिस ने पालिका कार्यालय में लगे सीसीटीवी से ले ली है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
शुक्रवार शाम अपने कार्यकाल के अंतिम दिन पालिका सभागार में निवर्तमान सभासद आपस में विदाई पार्टी कर रहे थे। इसी समय पालिकाध्यक्ष का पुत्र भी सभागार में पहुंचा।
विदाई पार्टी खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर एक निवर्तमान सभासद एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष पुत्र में हाथापाई और मारपीट हो गई।
वहां मौजूद अन्य सभासदों ने बीचबचाव किया। बाद में दोनों पक्ष ने सीएचसी जाकर अपना अपना मेडिकल कराया। ईएमओ ने निवर्तमान सभासद को ज्यादा चोेट आने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दोनों पक्ष की तहरीर मिलने पर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई कौशल भाकुनी ने नगर पालिका पहुंचकर कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।