बाजपुर। मकान ताला तोड़कर चोर पचास हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग इलाज कराने के लिए एक सप्ताह पहले सहारनपुर गए थे। मंगलवार को लौटने पर परिजनों को मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला।
नगर के मोहल्ला पहाड़ी काॅलोनी निवासी नीरज कपूर एक सप्ताह पहले अपने भाई सचिन कपूर का इलाज कराने के लिए परिवार के साथ सहारनपुर गए थे। मंगलवार दोपहर को नीरज परिवार के साथ लौटे जहां मकान का ताला टूटा था कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित ने सभासद जगतजीत सिंह के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। बताया कि अलमारी से पचास हजार की नकदी, सोने चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान गायब है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। सभासद जगजीत सिंह ने बताया कि नीरज ने अपनी ई रिक्शा बेची थी जिसकी धनराशि घर में रखी थी वह चोरी हो गई।