उधमसिंह नगर : तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, यात्रियों में मची चीखपुकार

उधमसिंह नगर। तेज रफ्तार एक निजी बस डिवाइडर पर चढ़ कर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में करीब छह सवारियां घायल हो गईं जिनकी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं घटना के बाद से बस चालक फरार है। मुरादाबाद से रामनगर जा रही निजी बस में छह सवारियां बैठी थीं।

तेज रफ्तार बस मुरादाबाद रोड पर सिद्धार्थ पेपर मिल, काशीपुर के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसके बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में तीन सवारियां घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया।

अन्य सवारियां अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं। बताया जाता है इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसों के चालक जल्दी पहुंचने और नंबर के चक्कर में तेज गति से बस चलाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के दौरान भी बस काफी तेज रफ्तार में थी जिसके चलते यह हादसा हुआ।

कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि बस को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करा दिया गया है। संवाद