रुद्रपुर : पुलिस को देख वाहन लेकर दौड़े लोग, आधा दर्जन से अधिक चालान।

मीडिया ग्रुप, 08 सितंबर, 2023

रुद्रपुर। चौकी बाजार पुलिस ने क्षेत्रा में नो पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों के खिलापफ चालान की कार्रवाई शुरू की तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वाहन का आन लाइन चालान काटने शुरू किए, तभी चालक वाहन लेकर भाग खड़े हुए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटे।

बता दें कि जी 20 बैठक के दौरान नैनीताल रोड डीडी चौक से लेकर इंदिरा चौक और काशीपुर बाई पास रोड समोसा मार्केट से दुकानें हटाई गई थी। दुकानें हटने के बाद यहां पर चार पहिया वाहन खड़े होने लगे। गुरुवार को बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलापफ चालान की कार्रवाई शुरू की तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन लेकर भाग खड़े हुए।

चौकी प्रभारी के मुताबिक नो पार्किंग में वाहन खड़े होने पर यातायात प्रभावित हो रहा। जाम की भी समस्या हो रही थी। मना करने के बावजूद वाहन चालक नो पार्किंग में वाहन खड़े कर रहे। उन्होंने बताया कि आधाा दर्जन से अधिाक वाहनों के चालान काटे हैं और चेतावनी दी है कि दोबारा नो पार्किंग में वाहन खड़े मिले तो वाहन को सीज किया जायेगा।