उधमसिंह नगर : मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने किया वन विभाग की टीम पर हमला।
मीडिया ग्रुप, 03 सितंबर, 2023
उधमसिंह नगर। वन क्षेत्राधिकारी, जसपुर ललित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर 10-15 बदमाशों पर उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर ललित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है।
तहरीर देकर बताया कि दिनांक 01.09.2023 को रात्रि गश्त के दौरान पतरामपुर- हजीरो मार्ग पर एक ट्रैक्टर मिट्टी-रेता से भरा हुआ आता दिखाई दिया।
ट्रैक्टर को रोकने पर चालक भूपेन्द्र ने ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर ट्रैक्टर को सीपका की ओर भगा दिया।
जिस पर टीम ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो 10-15 लोगों ने लाठी डन्डों से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।