उधमसिंह नगर : अंग्रेजी में प्रश्न पूछने पर रुद्रपुर में फूंका कुमाऊं विवि का पुतला।

मीडिया ग्रुप, 03 सितंबर, 2023

रुद्रपुर। बीए द्वितीय सेमेस्टर के एनवायर्नमेंटल स्टडी एंड वैल्यू एजुकेशन विषय का प्रश्नपत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में छपा होने से छात्र-छात्राएं भड़के गए।

उन्होंने कुलपति का पुतला फूंककर नारेबाजी की। उनकी मांग पर प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने कुलपति को पत्र भेजकर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से द्विभाषी प्रश्नपत्र तैयार कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की।

डिग्री कॉलेज में आजकल स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। इसमें शुक्रवार को एनवायर्नमेंटल स्टडी एंड वैल्यू एजुकेशन विषय का प्रश्नपत्र सिर्फ अंग्रेजी में छपा था। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राएं परीक्षा कक्ष से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कुलपति का पुतला फूंका।

परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले वर्ष भी इस विषय की परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से हुई थी, जिस कारण कई विद्यार्थी इस विषय में फेल हो गए थे। उन्होंने इस विषय की परीक्षा हिंदी माध्यम से भी कराने की मांग की।

प्राचार्य डॉ. पंत के समझाने पर विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में बैठे। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति को पत्र भेजा गया है।