मीडिया ग्रुप, 03 सितंबर, 2023
रुद्रपुर। अपने पद का दुरुपयोग करने और अवैध कार्यों में संलिप्त रहने पर एसएसपी ने मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) को निलंबित कर दिया।
हेड कांस्टेबल ने चोरी के एक मामले में आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए उसके प्रार्थना पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैक डेट में रिसीव किया था।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एडीटीएफ रुद्रपुर में नियुक्ति के दौरान मुख्य आरक्षी आसिफ हुसैन ने अपने पद का दुरुपयोग किया।
आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति को गिरफ्तारी से बचाने के उद्देश्य से चोरी के एक मामले में उसके प्रार्थना पत्र को बैक डेट में रिसीव कर अपने फर्जी हस्ताक्षर किए।
अवैध व अनाधिकृत रूप से रुद्रपुर कोतवाली की मुहर का दुरुपयोग किया गया। अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता पर मुख्य आरक्षी आसिफ हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।