रुद्रपुर : नकली पनीर बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार, शहर की कई बड़ी डेयरी में करते थे सप्लाई।

मीडिया ग्रुप, 03 सितंबर, 2023

रुद्रपुर। लंबाखेड़ा में घर पर नकली पनीर बनाए जाने के आरोप में एसओजी ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एसओजी को मौके पर मिल्क पाउडर के 50 पैकेट, वनस्पति घी के 45 पैकेट, करीब आठ किलो पनीर और दो बोतल केमिकल आदि मिले।

एसओजी प्रभारी वीरेंद्र शाह ने बताया कि मौके पर दो लोग बर्तन में दूध के ऊपर केमिकल मिला रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मुरादाबाद निवासी निजाम और शान बताया।

उन्होंने बताया कि यह पनीर की आपूर्ति स्थानीय क्षेत्रों के अलावा कुमाऊं के अन्य जिलों भी जा रही थी।

इधर, जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी फुलारा ने बताया कि मौके से बरामद उपकरण, मिल्क पाउडर और केमिकल आदि को देखकर पता चलता है कि वहां मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था।

पनीर की रिपोर्ट आने के बाद सही वजह का पता चल सकेगा। पनीर के सैंपल फूड लैब भेज दिए गए हैं।

किच्छा और रुद्रपुर की डेयरी में होती थी आपूर्ति

रुद्रपुर। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीन महीने से पनीर तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। दूध नहीं मिलने की वजह से वह मिल्क पाउडर, कैमिकल मिलाकर पनीर तैयार करते थे। वे रोजाना 14 से 16 किलोग्राम पनीर को रुद्रपुर और किच्छा की बड़ी डेयरी में आपूर्ति करते थे।