मीडिया ग्रुप, 26 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। स्थाई लोक अदालत द्वारा बीमा कंपनी के विरुद्ध क्षतिपूर्ति का आदेश पारित किया गया है। स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए
आईसीआईसीआई लुम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी को 15 लाख रुपए का बीमा क्लेम प्रार्थिनी को देने का आदेश जारी किया है।
रुद्रपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायपुर निवासी श्रीमती महेंद्र कौर के पति श्री कृष्ण सिंह की दिनाक 01/12/2018 को सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।
महेंद्र कौर के पति ने आईसीआईसीआई लुम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस से अपनी बाइक का बीमा करवाया था, कंपनी ने क्लेम नहीं दिया था।
स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर की पीठ अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह व सदस्यगण श्री अब्दुल नसीम एवं श्रीमती अर्चना पियूष पंत द्वारा मामले की सुनवाई की गई और बीमा कंपनी को 15 लख रुपए देने का आदेश दिया गया।