मीडिया ग्रुप, 26 अगस्त, 2023
सड़क किनारे खड़े होकर एक व्यक्ति को किशोरी से बातचीत करता देख उधर से होकर गुजर रहे कुछ युवक अचानक आग बबूला हो उठे। उन्होंने उक्त व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जबरन पकड़कर सैलून की दुकान पर ले जाकर सिर गंजा कर दिया।
इस मामले में काशीपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी।
घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर ग्राम गुलड़िया निवासी अनस ने बताया कि गत 25 अगस्त को 2 बजे जब वह मोहल्ला मजरा से नमाज पढ़कर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के समीप उसकी जान पहचान की 16 वर्षीय किशोरी मिल गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह किशोरी से सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक कपिल नामक युवक अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ वहां आ धमका और गाली गलौज करते हुए अश्लील आरोप लगाने लगा।
इस दौरान आरोपी युवकों ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर मारते हुए समीप स्थित एक सैलून की दुकान में ले गए और वहां उसे गंजा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद करते हुए उसके अज्ञात साथियों की तलाश शुरू कर दी।