मीडिया ग्रुप, 26 अगस्त, 2023
रूद्रपुर। शहर के आवास विकास क्षेत्र में एक युवती ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका सिडकुल की औरंबाद इलैक्ट्रिकल्स कंपनी में काम करती थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी काजल यहां आवास विकास में बृहस्पति देव मंदिर के पास किराये के मकान में रह रही थी। बताया जाता है कि उसके साथ एक युवक भी रह रहा था।
संदिग्ध हालातों में युवती ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। आस पास के लोगों को पता चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।
फंदे से युवती को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टक के लिए भेजा है। मौके पर सुसाईड नोड भी मिला है।