मीडिया ग्रुप, 26 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। प्रीतविहार निवासी प्रवेश पांच मंदिर के नजदीक बाजार में मिठाई के डिब्बों का कारोबार करते हैं। उन्हें गांधी पार्क के नजदीक एक व्यापारी को 40,000 रुपये देने थे।
व्यापारी सुबह घर से रुपये लेकर गांधी पार्क पहुुंचे। व्यापारी नहीं मिला तो वह ई-रिक्शे से अपनी दुकान के लिए निकल पड़े। कुछ ही दूरी में एक युवक रिक्शे में उनके बगल में आ कर बैठ गया।
पांच मंदिर के नजदीक पहुंचने पर अचानक ई-रिक्शे में बैठे उक्त युवक ने किसी धारदार हथियार से उनके पैंट की दाहिनी जेब काट दी। जेब से 40,000 रुपये निकाल कर युवक रिक्शे से उतर गया और पीछे से आ रही बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
शोर होने पर आसपास के लोगों ने बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह बच निकले। युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है।