मीडिया ग्रुप, 14 अगस्त, 2023
नानकमत्ता। धार्मिक डेरा कारसेवा परिसर में निर्माणाधीन बाबा हरबंस सिंह यात्री निवास के दूसरी मंजिल की छत के लिए रविवार को कारसेवा आहूत की गई थी।
सुबह 11 बजे सतनाम श्री वाहेगुरु के जाप एवं अरदास के साथ कारसेवा शुरू हुई। कारसेवा में काशीपुर, नानकपुरी टांडा, खटीमा, सितारगंज के साथ ही यूपी के बिलासपुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, सोरों आदि क्षेत्रों के हजारों कारसेवक पहुंचे।
5400 वर्ग फुट का लिंटर चार घंटों में पड़ गया। वहां पर धार्मिक डेरा कारसेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा रीठा साहिब के जत्थेदार बाबा श्याम सिंह, बाबा रेशम सिंह, बाबा सतनाम सिंह आदि थे।