मीडिया ग्रुप, 13 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। एक युवक द्वारा अपने पड़ोस में पिता की गैर मौजूदगी में अकेले रहने वाली नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे गर्भवती बनाए जाने का मामला सामने आया है।
लड़की के परिजनों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने चौकी जाकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार किच्छा मार्ग स्थित मौहल्ले में रहने वाला एक युवक अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ पिछले कई दिनों से कुकर्म कर रहा था।
लड़की की मां की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है और उसका पिता मजदूरी का कार्य करता है। लड़की घर में अकेली रहती थी। इसका फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला युवक उसके साथ कुकर्म करता रहा और लड़की को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था।
इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई। लड़की की तबियत बिगड़ने पर जब पिता ने उसने उपचार कराया तो उसे नाबालिक लड़की के गर्भवती होने की जानकारी लगी।
यह जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने लड़की से विस्तार से सारी बात पूछी तो लड़की ने सब कुछ पिता को बताया।
पूरा मामला सामने आने पर वह कुछ लोगों के साथ रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
पुलिस युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि युवक और उसके परिजनों ने लड़की को बिलासपुर ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया।
इधर इस संदर्भ में जब रम्पुरा चौकी प्रभारी से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने चौकी में ऐसी किसी भी शिकायत आने से अनभिज्ञता जताई।
उन्होंने कहा कि यदि उनके सामने ऐसा कोई भी मामला आयेगा तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।