बड़ी खबर : उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हुऐ दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ़्तार।
मीडिया ग्रुप, 09 अगस्त, 2023
रुद्रपुर। आपको बता दें की बीते 3 अगस्त को ट्रांज़िट कैम्प थाना क्षेत्र वार्ड नं 7 मे हुऐ डबल मर्डर का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि एक तरफा प्यार, इस हत्याकांड की वजह बनी।
रुद्रपुर के शिव नगर वार्ड नं 7 की रहने वाली सोनाली और उसके पति संजय की हत्या 3 अगस्त को हत्या कर दी गई थी, जिसमे वादी पक्ष की तहरीर के आधार पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
हत्या के बाद से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ था, सभी इस दोहरे हत्याकांड की वजह जानना चाहते थे।
करीब 6 दिन बाद आज जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1200 सीसीटीवी कैमरे और 5 राज्यो मे ख़ाक छानने के बाद आरोपी राजकमल को उत्तरप्रदेश के रामपुर से गिरफ़्तार कर लिया है।
इसके साथ ही गिरफ़्तार राजकमल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजकमल सोनाली से प्रेम करता था और मन ही मन सोनाली को अपनी पत्नी मान चुका था लेकिन सोनाली कभी भी राजकमल को भाव नही देती थी।
जिससे परेशान होकर राजकमल ने सोनाली और उसके पति संजय की हत्या करने का मन बनाया। आरोपी ने कहा कि सोनाली मेरी नही हुई तो किसी की नही होगी।
सोनाली और उसके पति की हत्या करने की ठान राजकमल ने कापा खरीदा और पति पत्नी की हत्या कर फरार हो गया।