मीडिया ग्रुप, 08 अगस्त, 2023
गदरपुर। दस दिन पूर्व सीमेंट की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए 10,240 रुपये, आधार कार्ड और दो चेक भी बरामद किए है।
आरोपी ने चोरी के रुपयों में से 3,000 रुपये का टैटू बनवाया और कुछ रुपये नशा और पार्टी में खर्च कर दिया।
28 जुलाई को महेशपुर निवासी विकास बजाज की दिनेशपुर मोड़ पर स्थित सीमेंट और सरिया की दुकान में चोरी हुई थी।
रविवार को पुलिस टीम ने दिनेशपुर फ्लाईओवर के पास दिनेशपुर निवासी इंद्रजीत मंडल को गिरफ्तार किया।
इंद्रजीत ने बताया कि 28 जुलाई की रात उसने दुकान की खिड़की तोड़कर गल्ले में रखा एक पर्स, 20 हजार रुपये, आधार कार्ड और चेक आदि चोरी कर लिए।