रुद्रपुर : राजमिस्त्री द्वारा दिहाड़ी मांगने पर मिस्त्री को पीटा, हालत गंभीर, नगदी और मोबाइल भी लुटा।
मीडिया ग्रुप, 07 अगस्त, 2023
रूद्रपुर। काम की मजदूरी मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजमिस्त्री पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
राज मिस्त्री ने हमलावरों पर उसके पास मौजूद हजारों की नगदी व मोबाईल छीन ले जाने का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में प्रदीप निवासी संजय नगर ने कहा है कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है।
माह जुलाई में उमेश निवासी सुभाष कॉलोनी के अधीन टाईल्स लगाने का कार्य किया था। जिसमें उसकी मजदूरी एक हजार रूपये थी।
उमेश साहनी ने एक दिन का कार्य कराया गया था मजदूरी नहीं दी। 6 अगस्त को जब मोबाइल से सम्पर्क किया तो उमेश ने उसे एलायन्स गेट 3, थापर मिल के पास बुलाया तथा पैसे देने का आश्वास दिया।
वह जब उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद उमेश, उसका भतीजा राहुल व उसके अन्य दोस्तों ने उस पर तथा उसके साथ गये भरत पर हमला कर दिया।
राहुल ने अपने मित्रों की मदद से उसके पास रखे सात हजार पांच सौ रूपये नगद व मोबाइल छीन लिया। साथ ही जबरन अपनी गाड़ी में बिठाने लगे।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे व उसके दोस्त को बचा लिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।