उत्तराखंड : एटीएम में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद गार्ड की गोली लगने से मौत, राइफल नीचे गिरने से दबा ट्रिगर।
मीडिया ग्रुप, 04 जुलाई, 2023
उत्तराखंड के देहरादून में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास एटीएम में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी की राइफल नीचे गिरने से ट्रिगर दब कर गोली चल गई। गोली पेट में लगने से सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में गार्ड को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।