मीडिया ग्रुप, 03 जुलाई, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात चोरों ने बंद घर में धावा बोलकर लाखों के जेवर और पचास हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घर में घुसे चोरों की फुटेज सीसी टीवी में कैद हुयी है जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खेड़ा निवासी रिहान शुक्रवार को पत्नी सितारा को लेने के लिए मायके गया था। वापस लौटा तो घर का सामान अस्त व्यस्त देख उसके होश उड़ गये। रिहान ने बताया कि दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने घर से सात तोला सोना, 250 ग्राम चांदी समेत 50 हजार की नगदी पार कर ली।
सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जानकारी ली। घर में घुसे चोरों की फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद हुयी है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।