मीडिया ग्रुप, 03 जुलाई, 2023
रामनगर। कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित नागा बाबा मंदिर में स्थित भगवान बलराम का चांदी का मुकुट अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसके बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए जांच शुरू कर दी है।
चोरों द्वारा मुकुट चोरी की घटना से पुलिस के सुरक्षा दावों की भी पूरी तरह पोल खुल गई है। मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में एक ही स्थान पर भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलराम का मंदिर स्थापित है।
उन्होंने बताया कि तीनों ही मूर्तियों पर विशाल चांदी के मुकुट लगे हुए हैं। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर भगवान बलराम के सिर पर लगे 1 किलो चांदी के मुकुट पर हाथ साफ करते हुए चोर मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी गई है वहीं कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए जांच शुरू कर दी है।