मीडिया ग्रुप, 28 जून, 2023
उधमसिंह नगर। शादी के छठे दिन नवविवाहिता जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। मामला नयी बस्ती कटोराताल का है। पीड़ित के पिता द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के नयी बस्ती पोस्टमार्टम हाउस निवासी एक व्यक्ति की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। विवाह इसी माह 21 जून को हुआ था।
तहरीर के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे जब घर के लोग उठे तो नवविवाहिता गायब थी और 45,000 रूपए तथा नौ तोले सोने के जेवर व 400 ग्राम चांदी भी गायब मिले।
तहरीर में कहा गया कि विवाह के अगले दिन वह बिजनौर के किसी युवक से मोबाइल पर बात करते हुए भी पकड़ी गई थी।
नवविवाहिता की तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो पुलिस को मामले की तहरीर दी जा रही है।