मीडिया ग्रुप, 10 जून, 2023
रुद्रपुर। किच्छा रोड पर भूत बंगला में बाल्मीकि द्वार के समीप आज सुबह एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दो मंजिला दुकान और दुकान के पीछे स्थित आवास जल कर स्वाहा हो गया।
दमकल विभाग की आठ से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। रुद्रपुर भूतबंगला निवासी इकराम की पेंट व हार्डवेयर की दुकान है और दुकान के ऊपर ही पेंट का गोदाम है।
इसके ठीक पीछे उनका आवास है। शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे इकराम दुकान पर बैठे थे। दुकान में पीछे की तरफ पेंट की कलर मिक्स करने वाली मशीन लगी थी।
बताते हैं कि इस मशीन में शार्ट सर्किट हुआ और आग की लपटें अचानक फैल गई। जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी दुकान और पीछे स्थित आवास को अपने आगोश में समेट लिया।
सभी लोगों ने दुकान से बाहर भाग कर जान बचाई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। व्यवस्था बनाने को पुलिस को भी आना पड़ा। दुकान मालिक का कहना था कि कल ही लाखों रुपए का पेंट आया था। कई दमकलों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डेढ़ करोड़ की क्षति का अनुमान है।