मीडिया ग्रुप, 15 अप्रैल, 2023
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए नशा तस्कर राजू को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, उनकी एन्टी ड्रग्स टीम एवं एसओजी द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये गोलापर स्टेडियम के पास चौकिंग के दौरान थैला लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर वह कहने लगा थैले इसमें धूप बत्ती है। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने थैले को खोलकर तलाशी ली तो उसमे कुल 132 रॉड जो अलग- अलग पन्नी से धुप बत्तीनुमा पैक किया गया था बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि लालच में आकर मुनाफे के चक्कर में उसने यह चरस सस्ते दामों में खरीद ली थी जिसे महगें दामों में बेचने जा रहा था।
उसने अपना नाम पता राजू निवासी जिला बेतिया बिहार बताया। उसके पास से कुल 1 किलो 390 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस टीम में फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना काठगोदाम, हेका. त्रिलोक सिंह, का.अशोक रावत, चन्दर सांमत शामिल थे।