मीडिया ग्रुप, 09 अप्रैल, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने की बात कहकर ओटीपी नम्बर हासिल कर खाताधारक के खाते से 96233 रूपये निकाल लिये गये।
मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में गोपाल ने कही है कि उसके पास एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, जो कि काफी पुराना है जिसकी कुल लिमिट 1,10,000 रुपये हैं।
कार्ड के सम्बन्ध में 28 फरवरी 2023 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति की काल आयी जिसने स्वयं को बैंक का अधिकारी बताकर तथा उसके क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने व कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 2,50,000 रुपये करने की बात बतायी।
उसने बताया कि रजिस्टर्ड नम्बर पर ओटीपी हमारे द्वारा भेजा जायेगा। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसेे धोखे में रख कर कई बार ओटीपी प्राप्त कर लिये।
शक होने पर जब उसने कार्ड की लिमिट बढ़ने की जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने कार्ड की लिमिट चैक की तो उसके कार्ड से कुल 96233.1 रुपये कटने की जानकारी प्राप्त हुयी।
गोपाल का कहना है उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलकपट कर कम्प्यूटर संसाधनों का दुरूपयोग किया गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।