मीडिया ग्रुप, 03 अप्रैल, 2023
उधमसिंह नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी के प्रकरण में एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिद्धपुरी निवासी पवन ने किच्छा कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी की सूचना दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू की।
बिलासपुर, रामपुर, फतेहगंज, पश्चिमी बदायूं, बरेली, बहेड़ी, आदि जगहों पर दबिश देकर भक्तों की खोजबीन की मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्धारा रेड की गई।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चौप्टर नारायण नगला पहली की ओर से हरसू नगला की तरफ आने वाले रास्ते पर कल्याणपुर के पास ओके ट्रैक्टर लक्ष्म व एक युवक निवासी थाना किच्छा उधम सिंह नगर से बरामद कर लिया।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि अआरोपी/अभियुक्त पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराधी पवन के यहां काम करते थे।
गत दिवस मौका पाकर ट्रैक्टर चोरी कर ले गए। प्रारंभिक जांच में पता चला दी दोनों ही शातिर किस्म के के हैं तथा लक्ष्मी अपने 6 बच्चों को छोड़कर मनोज के साथ रह रही थी।
मनोज का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्रकरण का खुलासा करने वालों में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सुनील सुतेडी, उपनिषद बसंत प्रसाद कांस्टेबल नेत्र रौतेला महेश कोहली , दीपक बोहरा, उमेश सिंह, कुलदीप सिंह, पुरन गिरी, रेखा आदि शामिल थे।