मीडिया ग्रुप, 03 अप्रैल, 2023
रूद्रपुर। बीते दिनों प्रीतविहार में हुई मोबाईल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी केे मोबाईल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च को रजनीश निवासी प्रीत विहार ने रपट दर्ज कराई थी कि उसके घर के अंदर से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तीन मोबाइल चोरी कर लिए गये हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान रम्पुरा गुरूद्वारे के पास संदिग्ध रूप से घूमते भूपेंद्र को पूर्व में चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा था जबकि अभियुक्त जगदीश सागर व सूरज कोली फरार चल रहे थेै।
पुलिस ने गत रात्रिे फरार अभियुक्त सूरज निवासी रामपुरा को चोरी के एक मोबाइल के साथ व अभियुक्त जगदीश निवासी रम्पुरा को चोरी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया।