मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2023
सितारगंज। किच्छा मार्ग स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर पिता और दो पुत्रों ने सुनार की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। हमले में सुनार और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आरोपियों पर सुनार के गले से सोने की चेन लूटने का भी आरोप है। पुलिस ने घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया है। मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
उधमसिंह नगर के किच्छा रोड में राजू की सुनार की दुकान है। शुक्रवार की शाम एक आरोपी दुकान में जबरन घुस गया। उसने राजू के 5 वर्षीय पुत्र को पीटना शुरू कर दिया जिसका राजू ने विरोध किया।
आरोप है कि इस दौरान वह अपने भाई और पिता को बुला लाया, तीनों आरोपियो ने राजू को दुकान में पकड़ लिया। इस दौरान एक ने राजू की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। चाकू से राजू की गर्दन आंशिक रूप से कट गई है।
पीड़ित के चिल्लाने पर उसके पिता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हमलावरों से राजू को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके पिता पर बेल्ट और डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।