मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2023
देहरादून। एंबुलेंस में शराब की तस्करी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में एक महिला तस्कर भी शामिल है।
आरोपी महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस में शराब की तस्करी करके ले जा रहे थे। रात्रि रानीपोखरी थाने के सामने देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
रात्रि 12ः30 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एंबुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी। जबकि रात्रि के समय पूरा मार्ग खाली था, जिस पर शक होने पर एंबुलेंस को रोका गया।
एंबुलेंस की चेकिंग के दौरान एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था। पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें अवैध देसी की कुल 20 पेटियां, 960 पव्वे जाफरान देसी मसालेदार शराबद्ध बरामद हुए।
चार लोगों को 20 पेटी (960 पव्वे) अवैध देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि महिला सहित एंबुलेंस चालक व एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों को अवैध शराब की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
बताया की चारो अभियुक्त ऋषिकेश निवासी है और पूर्व में भी महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत है।