मीडिया ग्रुप, 01 अप्रैल, 2023
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला है। शव मिलने की जानकारी होने पर भारी भीड़ जुट गई।
शनिवार की दोपहर को यहां नाले में किसी ने शव पड़ा देखा तो भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका है और उसकी पहचान होना मुश्किल है। मामले हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी थानों को सूचना भेजी जा रही है। कहीं कोई गुमशुदगी दर्ज होगी तो शिनाख्त में आसानी हो जाएगी।