मीडिया ग्रुप, 15 फरवरी, 2023
रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आज जिला न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ समारोह में मुख्य अतिथि जिला जज प्रेम सिंह खिमाल ने विधिवत शपथ दिलाई। शपथ समारोह में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान बार अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय ने की।
कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष एमपी तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नरूला, सचिव सुशीला मेहता बिष्ट, उपसचिव कमल कुमार ताड़वाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट विष्णु मंडल, लेखा परीक्षक इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शाहिद हुसैन और प्रीतम लाल अरोरा, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शुभम गगनेजा, सीपी गंगवार, नईम बाबू को शपथ दिलाई गयी।
इस दौरान वक्ताओं मुख्य अतिथि ने बार और बेंच के बीच तालमेल पर जोर दिया। साथ ही वक्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए वादकारियों के हितों का भी ध्यान रखने की बात कही।
नवनिर्चाचित बार अध्यक्ष एम पी तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करते हुए सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का मंच पर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।