मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। साईबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 71 हजार 600 रूपये की नगदी उड़ा ली। साईबर क्राइम थाने में दी गयी तहरीर में खेड़ा निवासी संतोष ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है।
नितिन नाम के व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर फोन किया था और कुछ जानकारियां ली थी। जिसके बाद उसके खाते से 71 हजार 600 रूपये की रकम आनलाइन ट्रांजक्शन के माध्यम से गायब हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।