उत्तराखंड : सवा लाख का ईनामी कुख्यात गैंग का बदमाश गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2023

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हरिद्वार जनपद से 2018 एवं जनपद उद्यमसिंहनगर से 2019 से फरार घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के सवा लाख के ईनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी ने 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार से एवं वर्ष 2019 में रूद्रपुर के पास गिरोह के साथ प्राईम एप्पल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाईल, लैपटाॅप, आईपेड पर हाथ साफ किया था।

वर्ष 2018 से हरिद्वार से वांछित होने के बाद भी उसने रूद्रपुर मोबाईल शोरूम से चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले तीन माह से घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ द्वारा योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था तथा बारीकी से जानकारी जुटायी जा रही थी, क्योंकि घोड़ासन गैंग के कई सदस्य काफी समय से वांछित चल रहें हैं।

इस गैंग ने उत्तराखण्ड के अलावा विभिन्न राज्यों में कई बड़े मोबाईल,लैपटाॅप के ब्रान्डेड शोरूमों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार के अलावा उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में मोबाइल शोरूम से लाखों के मोबाईल और अन्य मंहगे इलेक्ट्राॅनिक गेजेट्स की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए शातिर अपराधी संतोष पर हरिद्वार से 1 लाख का इनाम तथा उधम सिंह नगर पुलिस ने 25000 रूपये का इनाम घोषित किया था।

जो 2018 से हरिद्वार एवं उधमसिंगनगर से 2019 से वांछित चल रहा था। थाना ज्वालापुर हरिद्वार में वर्ष 2018 में एप्पल मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी की घटना को संतोष जायसवाल ने अपने साथियों के साथ अंजाम देकर जिला चंपारण, बिहार फरार हो गया था जिसपर मामला पंजीकृत किया गया था एवं इसके बाद अपनी फरारी के दौरान वर्ष 2019 में रूद्रपुर में अपने साथियों के साथ एक मोबाईल शोरूम को काटकर उससेे लाखों के मोबाईल चोरी कर लिये थे।

दोनो जनपदों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन गिरप्तारी नहीं हो पायी थी। विगत 4 वर्षाे से इसकी गिरप्तारी हेतु काफी प्रयास किये जा चुके थे जिस कारण से पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का ईनाम रखा गया था। इसके अलावा जनपद उद्यमसिंहनगर द्वारा 25 हजार’रूपये का ईनाम इसकी गिरप्तारी के लिये घोषित किया गया था।

संतोष की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम द्वारा घोडासन में ही मुखबिर सक्रिय किये गए थे, जिनसे संतोष के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि यह अपने गिरोह सहित दिल्ली गुरुग्राम नोएडा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ देहरादून से एक टीम नई दिल्ली पहुंची एवं नई दिल्ली में एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त के छिपने के सम्भावित स्थानों में दबिशें दी।

टीम ने शनिवार को संतोष को दुर्गापुरी एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि संतोष ने उत्तराखण्ड के अलावा देश के कई राज्यों में घटनाओं को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूर्वी चंपारण बिहार के पास घोडासन गैंग/चादर गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अपने राज्य से बाहर अलग अलग राज्यों के बड़े शहरों में अपना गैंग लेकर चलते है व शहर के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। फिर उस शहर में घटना घटित करने के लिये पहले किसी बड़ी ब्रान्डेड मोबाईल फोन/इलैक्ट्रानिक गैजेट्स की कम्पनी के शोरूम को चिन्हित करते है। उसके बाद रात्रि में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं। इस चादर की आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है।

वहां से लाखों रूपये के कीमती मोबाईल फोन, लैपटाॅप आदि मंहगे गैजेट्स को चोरी कर गैंग के सदस्यों के साथ फरार हो जाते हैं। फिर ये चोरी गये मोबाईल फोन व अन्य कीमती इलेक्ट्राॅनिक सामान को नेपाल जाकर बेच देते हैं। जिससे वे सर्विलान्स से ट्रैक नहीं हो पाते हैं। इस गैंग के सदस्यों का एक जगह ठिकाना नहीं रहता हैं, जिस कारण से इनकी आसानी से गिरप्तारी संभव नहीं हो पाती है।