मीडिया ग्रुप, 09 फरवरी, 2023
सितारगंज। सोशल मीडिया पर कार दिखाकर एक ठग ने ग्रामीण से 49 हजार रुपये ठग लिये। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ठग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम बमनपुरी निवासी विरेंद्र ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया में एक कार बिक्री के लिए दिखाई गई थी। उसकी कीमत अस्सी हजार बताई।
जब उसने विक्रेता गजला स्टेशन राइवल देहरादून निवासी गोपाल से बात की तो उसने खुद को सेना में कार्यरत होना बताया। उसने कहा कि उड़ीसा पोस्टिंग होने के कारण वह कार बेच रहा है। इस पर उन्होंने शिखर को एडवांस में पांच हजार रुपये भेज दिए। बाकी रकम कार डिलीवरी पर देना तय हुआ।
इस बीच विक्रेता ने बातों में फंसाकर उनसे 44,000 रुपये ऑनलाइन पीयूष के नाम पर ले लिए। 30 जनवरी को कार की डिलीवरी देनी थी लेकिन डिलीवरी नहीं दी।
आरोप है कि अब उक्त व्यक्ति कार भी नहीं दे रहा है और रुपये मांगने पर धमका भी रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।