मीडिया ग्रुप, 09 फरवरी, 2023
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंडा चैराहे की करीब स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते एक शख्स को दबोच कर तलाशी में उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पकड़े गए नशे के सौदागर से जरूरी पूछताछ के बाद उसका एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि कुंडा पुलिस क्षेत्र में अपराधियों तथा नशा सामग्री बेचने वालों की टोह ले रही थी इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंडा चैराहे से कुछ दूरी पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के समीप संदिग्ध हालत में खड़े एक शख्स को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश बताया। पुलिस की सख्ती करने पर पकड़े गए युवक ने बताया कि वह पर्वतीय इलाकों से गांजा लाकर यहां आसपास के क्षेत्रों में खुदरा सप्लाई करता है।
जरूरी जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए नशा कारोबारी का पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।