मीडिया ग्रुप, 08 फरवरी, 2023
अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने बाईक में चरस तस्करी कर रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा शहर फाटक तिराहे से आगे चेकिंग के दौरान बाईक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता डिकर निवासी चम्पावत बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 211 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत 21100 रूपये बतायी गई है। पुलिस ने उसकी बाईक व अवैध चरस कब्जे में लेकर डिगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी चैकी मोरनौला उनि संजय जोशी, हेड कानि. ललित मोहन जोशी, मनोज क्वीरा शामिल थे।