मीडिया ग्रुप, 08 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। बीते दिनों तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले युवक को पूलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार विगत दिनो सोशल मीडिया पर ग्राम शहदौरा चैकी बरा थाना पुलभट्टा के एक युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल हुआ था।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिये। वायरल फोटो की जाँच करते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दिये युवक को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहित बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह तमंचें को शौकिया तौर पर ग्राम नैनी से खरीद कर लाया था और अपने पास रखता है।