मीडिया ग्रुप, 30 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में महिलाओं की बीच हुई मारपीट में एक 55 बर्षीय महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर सौंपी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर में सोमवार को किसी बात को लेकर महिलाएं आमने सामने आ गयी, बात इतनी बड़ गई की दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। महिलाओं के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव करने पहुंची 55 बर्षीए महिला भी महीलाओं की मारपीट की शिकार बन गई।
महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक महिलाओं में हो रही मारपीट में मृतक बीच बचाव करने गई महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिल गयी है, जिसपर केस दर्ज किया जा रहा है।