मीडिया ग्रुप, 30 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विकास भवन के पास स्थापित ईवीएम वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए अग्निशमन यंत्रो, अलार्म व सीसी टीवी कैमरों को भी चैक किया गया।
उन्होने निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम की प्रकाश व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिये। जिससे कि सुरक्षा एवं निगरानी की दृष्टि से वेयर हाउस में लगे कैमरों व उपकरणों के संचालन में समस्या ना हो। उन्होने स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की नमी एवं सीलन से बचाव, आग से सुरक्षा हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, नायाब तहसीलदार भरत लाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र चन्द्र सती, जिला कार्यालय मंत्री बीजेपी. गजेन्द्र प्रजापति, अनुसेवक हिमांशु आर्या एएसआई से श्री किशन राम, पीसी श्री पुष्कर सिंह लसपाल व एचसी अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।