मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2023
नानकमत्ता। थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार नशा तस्कर को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, कांस्टेबल नवीन जोशी क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान कल्याणपुर तिराहे से कुछ आगे संदिग्ध रूप से आते बाईक सवार को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुरविंदर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। युवक का कहना था वह स्मैक खेमपुर निवासी एक व्यक्ति से लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। पुलिस ने बरामद स्मैक व मोटर साईकिल को कब्जे में लेकर गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया।