मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे कहा गया था की उसकी नाबालिग लड़की को रुद्रपुर निवासी युवक भगा कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जिसको आज गिरफ्तार किया गया है।
चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निवास से नाबालिग लड़की को बरामद किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पहले भी अरेस्ट किया था लेकिन उसने आरोप स्वीकार नही किया था।