मीडिया ग्रुप, 26 जनवरी, 2023
रुद्रपुर में पठान फिल्म पुलिस के पहरे में प्रदर्शित की गई। नैनीताल रोड पर स्थित पर वेव सिनेमा के बाहर दो थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में फिल्म के 19 शो चले। रिलीज से पहले विवादों में आई पठान फिल्म का विरोध देशभर में हो रहा है। रुद्रपुर में भी मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित वेव सिनेमा और चावला सिनेमा के सामने प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पोस्टर भी फाड़े थे।
बुधवार को काशीपुर रोड स्थित रेव मल्टीप्लेक्स, चावला सिनेमा और नैनीताल रोड पर स्थित वेव सिनेमा के बाहर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात हो गया था। इधर दर्शक भी पुलिस की मौजूदगी में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे। वेव सिनेमा में 40 प्रतिशत टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई।
वेेव सिनेमा के प्रबंधक निशांत राणा ने बताया कि पहले दिन करीब 1400 दर्शकों ने पठान फिल्म देखी। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कार्रवाई होगी।