मीडिया ग्रुप, 26 जनवरी, 2023
किच्छा। के. वी. एम. जूनियर हाईस्कूल में आज 74 वां गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लेकर सतुईया के मुख्य मार्ग से पूरे सतुईया में प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रबंधक अशोक कुमार और प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र शर्मा के द्वारा तिरंगा फहराया गया और सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गान और नारे लगाए। कार्यक्रम में कुछ छात्र/छात्राओं द्वारा वंदना, भाषण, अन्य कार्यक्रम का खूब प्रदर्शन किया।
इस दौरान रेशमवती, गीता कश्यप, आरती राजपूत और राजेन्द्र प्रजापति के द्वारा प्रथम श्रेणी और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में से रोशनी, नितिन कुमार, किंदर और अराइस आदि छात्र छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यहां सभी अध्यापकगण, छात्र छात्राएं और ग्राम के अभिभावकगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे।