मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। मोदी मैदान के किनारे ठेली लगाकर शराब परोस रहे ठेली व्यवसायी को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की दबिश से वहां शराब पी रहे शराबियों में हड़कम्प मच गया और सभी मौके से फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार संजय नगर खेड़ा सब्जी मण्डी के पास मोदी मैदान कि कनारे देर शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगने की सूचना पर बीती शाम पुलिस ने अचानक छापेमारी की। जिससे वहां पर हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शराब पी रहे शराबियों में हड़कम्प मच गया।
मौके पर ठेली पर खड़े रहे कई लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये। पुलिस टीम ने मौके पर ठेली लगाकर शराब परोस रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ठेली से आधी बोतल शराब के अलावा डिस्पोजल गिलास और 1150 रूपये की नगदी भी बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया ठेली व्यवसायी मौके पर 50-50 रूपये के हिसाब से पैग बनाकर बेच रहा था।