मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। एएनटीएफ और रूद्रपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के दो सौदागरों को नशे के 150 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत एएनटीएफ और थाना रूद्रपुर की पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान किच्छा रोड़ पहाड़गंज के पास आनन्द और सुखवीर को 150 प्रतिबन्धित इन्जेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बिलासपुर से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं। दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है।
पुलिस टीम में एएनटीएफ के प्रभारी विजेन्द्र शाह, उपनिरीक्षक विनोद जोशी,उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन, कांस्टेबल हरीश गोस्वामी, विनोद खत्री, अमित जोशी, महेन्द्र आदि शामिल रहे।