मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2023
जसपुर। नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट्स के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नशे के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने पास पतरामपुर रोड से नशा तस्कर राकेश के पास से 1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल और 1200 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है।