मीडिया ग्रुप, 18 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। आवास विकास में एक निजी अस्पताल के संचालक से 67,500 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया है।
आवास विकास निवासी अभिषेक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि दिसंबर में उन्होंने अपनी पत्नी का पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के लिए एक व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया था। इलाज के लिए डॉक्टर ने पत्नी के कागजात भी उक्त व्यक्ति को भेजे थे।
इसके बाद आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी की ओर से बताए गए खाते में डॉक्टर ने 67,500 रुपये उसे ट्रांसफर कर दिए थे। काफी दिन होने के बाद भी जब मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने केस दर्ज कर रकम वापस कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।