सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से खाली पड़ा था फ्लैट, ढाई साल बाद मिला किराएदार, रेंट उड़ा देगा आपके होश।

मीडिया ग्रुप, 05 जनवरी, 2023

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी उनका ब्रांद्रा वेस्ट वाला फ्लैट खाली का खाली पड़ा है। कोई भी किराएदार उस फ्लैट को लेने के लिए तैयार नहीं नजर आ रहा। लोगों को जब पता चलता है कि इस फ्लैट पर ही सुशांत की जान गई थी तो उस फ्लैट को रेंट पर लेना तो दूर कोई उसे देखने तक नहीं आता।

अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके फ्लैट के लिए एक किराएदार मिल गया है। एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम पेज चलाने वाले मुंबई में एक रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कहा कि कुछ महीने पहले फ्लैट के मालिक ने उनसे संपर्क किया था। एनआरआई मालिक को नया किरायेदार मिल गया है और जल्द ही फ्लैट किराए पर दे दिया जाएगा। सुशांत 14 जून, 2020 को दो मंजिला घर में मृत पाए गए थे।

मर्चेंट ने यह भी कहा कि फ्लैट खाली होने के कारण, इच्छुक किरायेदारों ने उनसे इसके बारे में पूछना शुरू कर दिया। फ्लैट का किराया 5 लाख प्रति माह होगा। मालिक को 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट भी देनी होगी, जो छह महीने के किराए के बराबर है।

 

रफीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए फैमिली के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं। लोग अब इसे (सुशांत की मौत) लेकर निश्चिंत हैं क्योंकि वे कहते हैं कि इसे कुछ समय हो गया है।

मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स का फ्लैट एक सी-फेसिंग डुप्लेक्स 4 बीएचके है, जो लगभग 2,500 वर्ग फुट का है और इसमें एक छत भी है। यह मुंबई के बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर स्थित है। सुशांत दिसंबर 2019 में अपार्टमेंट में चले गए थे, और कथित तौर पर 4.51 लाख रुपये का मासिक किराया दे रहे थे। वह वहां अपने फ्लैटमेट्स और तत्कालीन प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के साथ रहते थे।