मीडिया ग्रुप, 02 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। गत रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस टीम को सिब्बल सिनेमा ग्राउण्ड के सामने दों व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस को देख कर वह भागने लगे जिस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।
दोनों युवक के पास से कुल 177 प्रतिबन्धित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों भाई हैं। एक युवक ने बताया कि वह ज्यादातर मुरादाबाद में रहता है तथा जब भी यहाँ पर आता है तो अपना गुजर बसर करने के लिए जयन्तीपुर मुरादाबाद से ही एक व्यक्ति से इंजेक्शन लाकर अपने भाई के साथ मिलकर बेचता हैं। पुलिस ने बरामद इंजेक्शन कब्जे में लेकर दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।